बेलगाम ट्रक ने व्यवसायी को कुचला मौत

एक बेलगाम ट्रक ने मीरगंज शहर के जयप्रकाश चौक पर एक व्यवसायी को कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मीरगंज गणेश सिनेमा के पास के रहने वाले बर्तन व्यवसायी कन्हैया जी प्रसाद रोज की भांति मंदिर में पूजा करने के लिए कचहरी स्थित शिव मंदिर में गए थे। पूजा करके वापस आने के लिए जैसे ही वे जय प्रकाश चौक पर सड़क पार कर रहे थे कि तेज़ गति से आ रहे एक ट्रक ने उनको धक्का मार दिया। ट्रक के धक्का लगते ही वो निचे गिर पड़े और ट्रक के पहिये के निचे आ गए। ट्रक तेज़ गति से होने के कारण चालक
ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक के पहिये के निचे दबकर कन्हैया प्रसाद की मौत हो गयी। ट्रक दुर्घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। व्यवसायी की मौत पर बाजार के लोग सड़क पर आ गए और ट्रक में तोड़ फोड़ करने लगे। घटना के बाद मीरगंज के सबसे व्यस्त चौक जय प्रकाश चौक पर
अफरा तफरी मच गयी। लोगो ने मीरगंज – सीवान मुख्य पथ एन एच 28 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। त्यौहार का दिन होने से बाजार में भी आज बहुत भीड़ भाड़ थी। सड़क जाम होने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। घटना की सुचना मिलते ही
मीरगंज थाने की पुलिस सहित कई थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच कर लोगो को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया। लोग मृत परिवार के लिए मुवाब्जा की मांग कर रहे थे।

Ads:






Ads Enquiry