शहर के अधिवक्ता नगर वार्ड संख्या-15 में किराये के मकान में रह रही एक छात्रा का अपहरण चाकू का भय दिखाकर कर लिया गया। इस संबंध में अपहृता के पीडि़त पिता ने नगर थाने में इसी थाने के सेमरा नवका टोला के कमरुद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ
प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपहृता ने फोन कर अपने पिता को बताया है कि उसका अपहरण चाकू का भय दिखाकर कर लिया गया है तथा उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वही शहर में एक और अपहरण का घटना सामने आया है ये घटना शहर के बंजारी गांव मंजू देवी की पुत्री के अपहरण का है जो की स्कूल जाने के क्रम में कर लिया गया। बाद में उसे जिस्म फरोशी का धंधा करने के लिए बेचने का आरोप लगाकर अपहृता की मां ने स्थानीय थाने में सीवान जिले तेहड़ा गांव निवासी गुड्डू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी।