उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया। बरामद किये गये शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये बतायी जाती है। छापामारी के दौरान कारोबार में संलिप्त सभी लोग भाग निकलने में सफल हो गये।
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव में ट्रक पर लाद कर अवैध तरीके से शराब लाया जा रहा है। इस सूचना पर उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित की। टीम ने लोहिजरा गांव के कृष्णा यादव के घर पर छापामारी की। जहां से पुलिस ने एक ट्रक पर लादे गये 18 ड्राम अवैध देशी शराब बरामद किया। उत्पाद विभाग की टीम ले शराब जब्त कर लिया। लेकिन अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त सभी आरोपी भाग निकलने में सफल हो गये। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग चार लाख रूपये है। जिसे ट्रक पर लाद कर सप्लाई के लिये ले जाया जा रहा था। इस छापामारी में उत्पाद दरोगा राजेश कुमार सिंह तथा मनोज कुमार सिन्हा सहित उत्पाद विभाग के जवान भी शामिल थे।