मूर्ति तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के लोहजिरा गांव में असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को तोड़कर मंदिर में रखे लाउडस्पीकर की मशीन की चोरी कर ली। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। मूर्ति चोरी के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार लोहजिरा गांव के दक्षिण टोला स्थित मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई थी। असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात्रि हनुमान जी की मूर्ति को तोड़कर मंदिर में रखे लाउडस्पीकर की मशीन की चोरी कर ली। इस बात की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण उग्र हो गये तथा प्रदर्शन शुरु कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मूर्ति की मरम्मत कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भले ही मूर्ति की मरम्मत करा दिया है। लेकिन हमारे धर्म में खंडित मूर्ति की पूजा नहीं की जाती है। ग्रामीणों ने पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते कहा कि अगर पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई किया गया होता तो अब तक चोरी हुई लाउडस्पीकर की बरामदगी के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी होती।

Ads:






Ads Enquiry