कृषि कार्यालय में काम करने वाली एक महिला कर्मी ने नगर के साधु चौक मोहल्ला स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। महिला थावे स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में एकाउंटेंट का कार्य कर रही थी। रविवार की तड़के घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जांच के क्रम में पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें महिला ने अत्यधिक बाल झड़ने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखा है।
बताया जाता है कि साधु चौक वार्ड संख्या तीन निवासी सुरेश प्रसाद की पुत्री दीप्ति राज उर्फ छोटी करीब एक साल पूर्व से थावे स्थित प्रखंड कृषि कार्यलय में एकाउटेंट का कार्य कर रही थी। वह शनिवार की देर शाम कार्यालय से घर लौटी। अन्य दिनों की तरह उसने खाना पकाया तथा अपने पिता सुरेश प्रसाद को खिलाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिये चली गयी। रविवार की सुबह जब वह देर तक नहीं जगी तो उसके पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा। जहां दीप्ति छत में लगे पंखे पर लटकी मिली। बेटी को उस हाल में देख पिता की चिख पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर दलबल के साथ नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार पहुंच गये तथा शव को लटके अवस्था से नीचे उतारा। महिला के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में महिला ने खुद की मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है। बकौल सुसाइड नोट महिला ने कहा है कि वह खुद आत्महत्या कर रही है। इस बिन्दु पर किसी से भी पूछताछ नहीं की जाय। साथ ही महिला ने अपनी मौत का कारण सिर का बाल लगातार गिरना बताया है। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही। दीप्ति की शादी तीन साल पूर्व बिहार शरीफ स्थित पाखपार निवासी राम प्रवेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई।
बाल गिरने के कारण किया आत्महत्या
दीप्ति उर्फ छोटी ने आत्महत्या करने का कारण बाल गिरना बताया है। लेकिन महिला द्वारा सुसाइड नोट में किया गया दावा कहां तक सही है, इस बात की पड़ताल पुलिस कर रही है।
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
दीप्ति राज उर्फ छोटी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि 'हम यह सुसाइड खुद अपने मन से कर रहे हैं। इसका कोई भी जिम्मेदार नही है। बाल का तेजी से गिरने के कारण मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। इस मामले में पुलिस
मेरे पिता व बाहर के लोगों से पुछताछ करके परेशान नहीं करे। मैं यह अपने मन से कर रही हूं। इसमें किसी का कोई दबाव नही है। इस सुसाइड नोट के लिखने के बाद उसने खुद को पंखा से लटक कर जान दे दी है।
पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किए कई सबूत
साधु चौक निवासी सुरेश प्रसाद की पुत्री दीप्ति राज उर्फ छोटी जिस कमरे में खुद को पंखे से लटका दिया है। वहा से पुलिस को कई अहम सुराग मिला है। कमरे से पुलिस ने एक बैग, एक मोबाइल, एयर फोन सहित कई समान बरामद किया है। जो पुलिस के लिए जांच में काफी फायदा पहुंचा सकती है। बरामद मोबाइल से पुलिस को अंतिम काल की जानकारी भी मिलेगी। आखिर दीप्ति राज ने मरने के पूर्व किन किन लोगों से फोन पर बात की थी।
रात को काफी परेशान थी दिप्ती राज
शनिवार की रात दीप्ति राज घर आने के बाद खाना बनाया। जिसके बाद उसके अपने पिता सुरेश प्रसाद को खाना खिलाया। पिता सुरेश प्रसाद ने बताया कि शाम को दीप्ति कुछ परेशान थी। लेकिन पूछने पर कहा कि कुछ नही बस यूं ही तबियत कुछ ठीक नही है। दीप्ति की शादी तीन साल पूर्व बिहार शरीफ स्थित पाखपार निवासी राम प्रवेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही वह अपने पति से अलग हो गयी। जिसके बाद उसके कृषि विभाग में नौकरी शुरू कर दी।