थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव में घर के बाहर शराब पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पचफेड़ा गांव निवासी आरती देवी के घर के बाहर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। घर के दरवाजे के पास शराब पीते देख कर आरती देवी ने उन लोगों को यहां शराब पीने से मना किया। जिससे आक्रोशित होकर शराबियों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। महिला के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।