अरार मोड पर कर्मी को मारा चाकू

शहर के अरार मोड पर एक निजी कपंनी के कर्मी को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल कर्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि देवरिया जिले के बरहज गांव के निवासी तबरेज आलम एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। रविवार की देर शाम वे बाइक पर सवार होकर वह अरेराज जा रहे थे। इसी बीच अचानक अरार मोड के समीप एक युवक ने उन्हें चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को लेकर घायल के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry