नगर थाना क्षेत्र के बसडीला खाप गांव के समीप रविवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग के बाद गल्ला व्यवसायी पर चाकू से हमला कर 90 हजार रुपये नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। घायल व्यवसायी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव निवासी तथा गल्ला व्यवसायी अशोक कुमार रविवार को देर शाम लहना की वसूली कर कोन्हवां मोड से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बसडीला खाप गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर उन्हें उन्हें रोक लिया तथा व्यवसायी अशोक कुमार के सिर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद मौजूद 90 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गये। जिसके बाद कुछ लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन घायलों की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल व्यवसायी के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।