कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में सामान की खरीदारी करने पहुंची रामपुर दाउद गांव की एक युवती व उसके भाई पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि रामपुर दाउद गांव की दीपा कुमारी अपने भाई मोहित कुमार के साथ बाजार में सामान खरीदने के लिए गयी थी। इसी बीच चार युवकों ने उनपर हमला कर दिया। घटना को लेकर थाने में दीपा कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।