एटीएम से उड़ा ले गए 32 हजार

कटेया थाना क्षेत्र के दुहौना गांव के घनश्याम उपाध्याय का एटीएम कार्ड बदलकर कुछ लोगों ने उनके खाते से 32 हजार रुपये की निकासी कर ली। ठगी के शिकार घनश्याम उपाध्याय ने घटना को लेकर अज्ञात युवक पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry