बैरियर से टकराई आटो

प्रखंड के अरना पथ पर बने रेलवे बैरियर से एक आटो टकरा गयी। जिससे बैरियर टूट गया। इस हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची जीआरपी ने आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अरना पथ पर बने रेलवे ढाला पर बैरियर लगा हुआ है। बुधवार की सुबह ट्रेन आने की सूचना पर बैरियर को बंद कर दिया गया। इसी बीच उधर से गुजर रही एक आटो बेरियर से टकरा गयी। जिससे बैरियर टूट गया। इस मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने आटो चालक उचकागांव थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे अधिकारी पीएन बैठा ने बताया कि पकड़े गए चालक को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry