आगामी आठ नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को अंबेडकर भवन में आयोजित होगा। प्रशासनिक स्तर पर प्रशिक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस प्रशिक्षण में कुल 330 कर्मी भाग लेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतों की गणना के लिए कर्मियों को दो चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके तहत प्रथम प्रशिक्षण कार्य चार नवम्बर को होगा। जबकि दूसरे चरण का प्रशिक्षण मतगणना के एक दिन पूर्व सात नवम्बर को दिया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में 110 सहायक के अलावा 110 माइक्रो प्रेक्षक तथा इतने ही गणना पर्यवेक्षकों को तैनात किया जाएगा। इन्हें प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम को गोदाम से लाने के बाद उन्हें खोलने, सील हटाने तथा गणना के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए बकायदा मास्टर ट्रेनर भी तैनात किए गए हैं।