मीरगंज नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर हो गया है। विशेषकर मीरगंज-जयप्रकाश चौक से लेकर बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने अपना पांव जमा लिया है। अतिक्रमणकारियों का हौसला देख यहां हर कोई दंग रह जाता है। मीरगंज बड़का मोड़ के समीप स्कूल के चारदीवारी तथा मुख्य गेट पर ही दर्जनों गुमटियां रखकर अतिक्रमणकारियों ने स्थायी कब्जा जमा लिया है। हालंाकि कुछ समय पूर्व अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गयी और उसके बाद अतिक्रमण हटाने का प्रयास भी किया। तब अतिक्रमण हट भी गया। लेकिन इसी बीच अतिक्रमण को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकी जाने लगी। नतीजतन फिर से अतिक्रमण के कारण मीरगंज नगर पंचायत के मुख्य बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस संबंध में नगर पंचायत के पदाधिकारियोंका कहना है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमणकारियों पर अब मुकदमा चलाया जाएगा।