एटीएम से उड़ा लिया पांच लाख रुपया

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बली छापर गंव के रामअयोध्या प्रसाद के बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से पांच लाख छह हजार से भी अधिक पैसों की निकासी कर ली गयी। हद तो यह कि एकाउंट से पैसों की निकासी के बारे में उनके खाते से जुड़े मोबाइल पर कोई एसएमएस भी नहीं आया। जब उन्होंने अपने खाते का बैलेंस जांच किया तो उन्हें स्टेट बैंक स्थित अपने खाते से हुई पैसों की निकासी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। घटना को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry