,

स्वच्छता के प्रति जागरूकता को रथ रवाना

अब स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को खुले में शौच नहीं करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने स्वच्छता रथ को रही झंडी दिखा कर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। यह जिले के सभी पंचायतों में पहुंचेगा। इसके माध्यम से लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से बताया जाएगा। पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि स्वच्छता जागरुकता रथ माध्यम से जिले के सभी पंचायतों में जाकर लोगों को शौचालय बनाने के प्रति प्रेरित पर किया जाएगा। इसके साथ ही खुले में शौच करने पर होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रथ पर प्रखंड समन्वयक व नवजागृति संस्थान के लोग तैनात रहेंगे। इस मौके पर सहायक अभियंता संजय कुमार मिश्रा, कनीय अभियंता शकीम अहमद, शिशु सहाय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry