छठ महापर्व पर जब पूजा-अर्चना करने के लिए लोग छठ घाट पर जाएंगे तो वहां उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात मिलेंगे। यह जवान पूजा करने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका तो ध्यान रखेंगे ही साथ ही असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे। शुक्रवार को एसपी कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने छठ पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्षकों को कई निर्देश दिए। बैठक में बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम मीटिंग में आपराधिक मामलों की समीक्षा करने के साथ ही छठ पर्व को लेकर थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिये गए। उन्होने बताया कि छठ पर्व के मौके पर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही छठ पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की खास नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि वही सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने को भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही लंबित मामले का तेजी से निष्पादन करने पर भी निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीपीओ सदर मनोज कुमार, एसडीपीओ हथुआ, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।