सिक्के से तौले गए महाचन्द्र प्रसाद सिंह

 हथुआ विधानसभा क्षेत्र से राजग के प्रत्याशी डा. महाचन्द्र प्रसाद सिंह को हरखौली गांव में लोगों ने सिक्के से तौला। इस दौरान श्री सिंह ने आम मतदाताओं से उनके उम्मीदों पर खरा उतरने आश्वासन दिया। इसके पूर्व बुधवार को श्री सिंह जब हरखौली पहुंचे तो उनका पूर्व से मौजूद लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें सिक्के से तौला। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मैं हथुआ विस क्षेत्र के संपूर्ण विकास की दिशा में लगातार कार्य करता रहूंगा। इसके बाद उन्होंने विस क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क भी किया।

Ads:






Ads Enquiry