अनसुनी की जा रही दबे कुचले की आवाज : दीपांकर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि आज देश में किसानों और नौजवानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। अब दबे कुचले की आवाज तो कोई नहीं सुन रहा है। श्री दीपांकर गुरुवार को भोरे के राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान में माले प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता हर हर मोदी का नारा लगा रहे है। लेकिन सही अर्थ अरहर मोदी है। यह बात तब समझ में आयी जब अरहर की दाल दो सौ रुपये से अधिक महंगी होकर गरीबों की थाली से गायब हो गयी। उन्होंने नीतीश और लालू पर निशाना भी निशाना साधते हुए इन्हें गरीब विरोधी बताया।

Ads:






Ads Enquiry