चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो झोपड़ी राख

थाना क्षेत्र के गजाधर टोला गांव में गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक आवासीय झोपड़ी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने एक और झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों झोपड़ी और उसमें रखा गया सामान जलकर राख हो गया।

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह गजाधर टोला निवासी सरल मांझी के आवासीय झोपड़ी में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। तभी चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। आग की लपटें देख वहां पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तब तक आग ने एक और झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दोनों झोपड़ी और उसमें रख गया जलकर राख हो गया।

Ads:






Ads Enquiry