लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि आजादी के 68 साल तक बिहार में कांग्रेस, लालू नीतीश की सरकार रही है। जिसके कारण बिहार पिछड़ गया। ये लोग सत्ता में रख कर विकास नहीं कर सकें। अब महागठबंधन बनाकर क्या विकास करेंगे। श्री पासवान पंचदेवरी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन दल के नेता आपस में सम्मान और इज्जत नहीं करते। आपको क्या सम्मान देंगे। इन्हें सिर्फ घोषणा करने आता है। ये उसे पूरा करना नहीं जानते। युवाओं को रिझाते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए युवा आयोग बनाने की घोषणा चुनावी घोषणा पत्र में की गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इलाज के लिए बाहर जाकर लाइन में लेकर अच्छे चिकित्सक से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने लोगों से बिहार के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।