बिहार में जबतक झूठ व घोटालों की सरकार की हार नहीं होगी, तबतक बिहार विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाएगा। सूबे की जनता झूठ की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी। गरीब जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बरौली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने गुरुवार को विस क्षेत्र के कई गांवों का दौरा करने के बाद कहा कि पिछले दस साल में सूबे में शराब की बिक्री से जो कमाई हुई है उसे चुनाव में पानी की तरह बहाया जा रहा है।