भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इन्द्रदेव मांझी के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक पर दर्ज प्राथमिकी में मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए चापाकल बांटने का आरोप है।

कटेया के अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें प्रखंड के डुमरिया गांव में विश्वनाथ उपाध्याय के घर पर सरकारी चापाकल लगाने की सूचना मिली। जांच के दौरान इस बात की पुष्टि होने पर उन्होंने चापाकल के पाइप व हेड को जब्त कर लिया तथा चापाकल लगाकर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज करायी। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry