राजेश सिंह ने रोड शो कर मांगा समर्थन

हथुआ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी का रोड शो नरइनिया मंदिर से निकल कर मीरगंज शहर में प्रवेश किया। यह नगर के हथुआ मोड़ से होते हुए दलदड़ी मोहल्ला, खूनी चौराहा, जयप्रकाश चौक, मेन रोड पहुंचा। जहां मीरगंज नगर के व्यवसायियों ने उन्हें सिक्के से तौला। उसके बाद उनका रोड शो मरछिया चौक, राजेंद्र चौक होते हुए मजार होते हुए नगर से होकर गुजरा। इस दौरान व्यवसायियों ने उनके ऊपर छत से फूल बरसाए। इस मौके पर मोहनजी प्रसाद, अशोक गुप्ता, संतोष कुमार, अरूण केसरी, अमर केसरी, राकेश कुमार, सोनू कुमार, आशुतोष कुमार, अरूण सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry