एक करोड़ की संपत्ति के मालिक है सपा प्रत्याशी

बरौली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले सपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह एक करोड़ की संपलिा के मालिक है। बीए आनर्स तथा एलएलबी की डिग्री प्राप्त श्री सिंह साठ हजार नकद तथा मात्र 29 हजार रुपये बैक बैलेस के साथ चुनाव मैदान मे है। सपा प्रत्याशी के रूप मे नामांकन दाखिल करने वाले राजेश कुमार सिंह एक स्कार्पियो, एक अल्टो तथा एक बाइक के अलावा पिस्टल, राइफल व बंदूक के भी मालिक है। 
Ads:






Ads Enquiry