गांव गांव को रोशन करने का सरकार का दावा भी मांझा के गद्दी टोला के निवासियों के काम नहीं आ सका। ऐसा तब है जबकि इस टोला का विद्युतीकरण करने के लिए दो साल पहले पोल लगाये गए। लेकिन पोल लगाने से आगे काम नहीं बढ़ सका। ग्रामीण पोल पर तार लगने और गांव तक बिजली पहुंचने की राह ही देखते रहे गए। गांव तक बिजली नहीं पहुंचने से आज भी इस टोला के निवासियों की रातें लालटेन के सहारे की कट रही है।