बीडीओ ने बूथों का किया निरीक्षण

बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्र ने प्रखंड के क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 69 बूथों में पांच आदर्श, 17 क्रिटीकल तथा शेष बूथ संवेदनशील है। जिसमें देवरिया, कुकुरभुका, अहिरौली, सेमरिया, भृगीचक सहित 17 बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को विशेष नजर रखनी है।
Ads:






Ads Enquiry