हकाम में छठ प्रतिमा तोड़ा, प्राथमिकी दर्ज

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम कुर्मी टोला गांव के समीप स्थित पुराने तालाब के किनारे बनाये गए पुराने छह प्रतिमाओं को तोड़ दिया गया। असमाजिक तत्वों द्वारा छठ की प्रतिमा को तोड़े जाने को लेकर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

बताया जाता है कि हकाम गांव के लोग सुबह जब पुराने तालाब के समीप बने छठ घाट पर पहुंचे तो उसे टूटा हुआ देखकर इस बात की सूचना पुलिस को दी। गांव के लोगों में प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर काफी देर तक आक्रोश दिखा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। घटना को लेकर हकाम गांव के उमाशंकर प्रसाद के बयान पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने दावा किया कि घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry