कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी चिंताजनक स्थिति को देखकर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के अमर पटेल जितेन्द्र कुमार गुप्ता के साथ किसी कार्य से बथना कुटी गये हुए थे। वहां से लौटने के क्रम में जैसे ही वे भोपतापुर गांव के समीप बनाये गये स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचे सामने से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार अमर पटेल तथा जितेन्द्र कुमार गुप्ता घायल हो गये। दोनों को गंभीर हालत में ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर थाने में अमर पटेल के बयान पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।