अब भी नहीं दिखते सड़क किनारे डस्टबीन

भले ही गत वर्ष संपूर्ण स्वच्छता के लिए पूरे देश में अभियान का चलाया गया, यहां स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभाव दिखता है। एक साल की लंबी जद्दोजहद के बाद भी डस्टबीन का अभाव शहर में कचरा फैलने का एक सबसे बड़ा कारण है। कई महत्वपूर्ण इलाकों में लोग कचरा डालने के लिए डस्टबीन ढूंढने को विवश होते हैं। इसके अभाव के कारण लोग थक कर सड़क किनारे ही कचरा फेंककर चलते बनते हैं।
Ads:






Ads Enquiry