आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के खर्च पर विशेष नजर रहेगी। खर्च पर निगरानी के लिए तीन लेयर पर व्यवस्था की गई है। व्यय प्रेक्षक के अलावा, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा माइक्रो व्यय प्रेक्षक भी हर ओर नजर रखेंगे। अलावा इसके वीडियो सर्विलांस टीम भी प्रत्याशियों के सभा से लेकर नुक्कड़ कार्यक्रमों पर कार्यकर्ताओं की बैठक आदि पर नजर रखेंगे।