,

केशवपुर कांड में व्यवसायी से हुई पूछताछ

थाना क्षेत्र के केशवपुर में व्यवसायी से लूटपाट कर भाग रहे दो लुटेरों को पीट पीट कर मार देने के मामले में लूटपाट के शिकार बने व्यवसायी से पुलिस ने पूछताछ की। वहीं मारपीट में घायल एक आरोपी का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। जिसके ठीक होने का पुलिस इंतजार कर रही है।

बीते शनिवार को सिवान जिले के पशु कारोबारी रहतुल्लाह केशवपुर गांव से जा रहे थे। तभी तीन लुटेरों ने इनके पास मौजूद तेरह हजार रुपया लूट कर बाइक से भागने लगे। इस बीच शोर सुन क्रिकेट खेल ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे गोली लगने से यासिन नामक किशोर घायल हो गया। हालांकि इसी बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर उनकी धुनाई शुरू कर दी। जिससे मौके पर ही दो आरोपियों की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पशु व्यवसायी रहमतुल्लाह और उनके भतीजा आजाद से इस घटना को लेकर पूछताछ की गयी है। उन्होंने बताया कि मारपीट में मारे गए आरोपियों के परिवार वालों से भी पूछताछ की गयी है। परिवार वालों ने बताया है कि मारे गए आरोपी के पास सोने की चेन, मोबाइल और स्कॉर्पियो गाड़ी के कागजात थे। जिससे लूट लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटे गए सामान को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी को इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया गया है। पुलिस घटना की वास्तविकता जानने के लिए आरोपी राजेंद्र यादव के ठीक होने का का इंतजार कर रही है। राजेंद्र यादव का बयान के बाद इस घटना पर से पर्दा उठा जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry