थाना क्षेत्र के फुलुगनी गांव से अपहृत की गयी युवती को पुलिस ने थावे बाजार में छापेमारी कर बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बीस दिन पूर्व फुलुगनी गांव निवासी युवती का अपहरण कर लिया गया था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृत युवती थावे बाजार में देखी गयी है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया। जिसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया गया।