मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम एसके कश्यप ने थावे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि थावे मशरक रेलखंड का अमान परिवर्तन होने के बाद इस रूप से लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी। सिवान से थावे जंक्शन पहुंचने से पूर्व डीआएएम ने हथुआ, फुलवरिया और बथुआ रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस रेलखंड पर जो ट्रेन चल रही है, अभी वही ट्रेन चलेगी। उन्होंने कहा कि थावे स्टेशन पर बना रनिंग रूम नये सिरे से बनाया जाएगा। उन्होंने थावे रेलवे परिसर में बनी दुकानों के बारे में भी जानकारी लिया। थावे मशरक रेल खंड का अमान परिवर्तन मार्च में पूरा कर लेने की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अमान परिवर्तन हो जाने के तीन चार माह बाद ही इस रेलखंड से कोई ट्रेन चलाई जाएगी। इस मौके पर आरपीएफ दरोगा सुरेंद मोहन पाण्डेय ने डीआरएम से आरपीएफ क्वार्टर और बैरक बनाने की मांग की। हरखुआ के वार्ड नंबर 24 के ग्रामीणों ने भी डीआरएम को आवेदन दिया। ग्रामीणों का कहना था कि अमान परिवर्तन के कारण गोपालगंज स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला संख्या 65 सी बंद किया जा रहा है। जिससे वार्ड नंबर 24 के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होगी। उनका कहना था कि अमान परिवर्तन कार्य शुरू होने से पहले रेल विभाग के पदाधिकारियों ने कहा था कि ढाला से बीस मीटर की दूरी पर अलग ढाला का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन इसका निर्माण नहीं कराया गया। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा, जीआरपी प्रभारी बलराम पासवान, इमामूल हक सहित रेल कर्मी मौजूद रहे।