थाना क्षेत्र के भुटानीगंज बाजार में सोमवार की रात एनएच 28 पर एक ट्रैक्टर में पीछे से आ रहे ट्रक के जोरदार टक्कर मार देने से ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल मजदूरों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह चैनपुर टोला के एक दर्जन मजदूर एक बिजली कंपनी में काम करते हैं। ये लोग सोमवार की रात एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। लेकिन अभी ट्रैक्टर ट्राली भुटानीगंज बाजार समीप पहुंची ही थी कि तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर सड़क के नीचे पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही बतरदेह निवासी 35 वर्षीय उमेंद्र पटेल तथा 25 वर्षीय सुनिल चौहान की मौत हो गई। इसके साथ ही आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।