पोखरे में मिला घर से गायब मां बेटे का शव

दो दिन पूर्व घर से गायब एक महिला और उनके बेटे का शव सोमवार को थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार के समीप एक पोखरा में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे के शव को पोखरा से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हुस्सेपुर बाजार टोला निवासी केश्वर यादव के पुत्र सोने लाल यादव की शादी करीब बारह साल पूर्व कल्याणपुर कुंभी टोला निवासी जगदीश यादव की पुत्री गीता देवी के साथ हुई थी। बताया जाता है कि गीता मानसिक समस्या से ग्रस्त थी और उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच बीते शनिवार को 32 वर्षीय गीता देवी अपने आठ वर्षीय पुत्र रंजन को लेकर घर से गायब हो गयी। दोनों के गायब होने के बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच सोमवार की सुबह करीब दस बजे हुस्सेपुर बाजार के दक्षिण में स्थित पोखरा की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने उसमें दो शव को तैरते देखा। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश यादव ने शव को पोखरे से निकलवा कर उसका शिनाख्त कराया तो उनकी पहचान गीता देवी और उनके पुत्र रंजन के रूप में की गयी। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना गीता के मायके वालों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके के लोगों ने भी मृतकों की पहचान गीता देवी तथा उनके पुत्र रंजन के रूप में किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry