आगामी 30 अक्टूबर को आयोजित चुनावी सभा को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने संभावित सभा स्थल मांझा प्रखंड के जगरनाथा गांव के दूग्ध शीतल केंद्र के समीप स्थित मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल के साथ वहां बनाये जाने वाले पार्किंग स्थल तथा हैलीपैड स्थल का भी जायजा लिया। डीएम ने सभा स्थल पर बने रहे स्टेज का पक्कीकरण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभा स्थल से लेकर दर्शक दीर्घा तक बैरिकेटिंग कराने, सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग जोन बनाने तथा बड़े नेताओं के हेलीकाप्टरों को सभा स्थल से अलग उतारने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएम की सभा के लिए जिले के अन्य स्थलों को निरीक्षण कर उसका रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद कार्यक्रम के व्यवस्थापक राकेश सिंह, मध्य प्रदेश के सांसद गणेश सिंह, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, एसडीपीओ मनोज कुमार, एसडीओ मृत्युंजय कुमार आदि भी मौजूद रहे।