15.51 लाख मतदाताओं को दी गई पर्ची

जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 17 लाख 27 हजार मतदाताओं में से साढ़े पंद्रह लाख से अधिक मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मतदाता बूथ पर बीएलओ के हस्ताक्षर से युक्त मतदाता पर्ची को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य तेजी से किया गया। इस अभियान में अबतक 15 लाख 51 हजार 904 मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराया गया। अब भी 1.75 लाख मतदाता पर्ची का वितरण कार्य अवशेष है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि मतदाता पर्ची वितरण के कार्य में करीब 1700 बीएलओ को लगाया गया था। इन्हें शत प्रतिशत मतदाता पर्ची 26 अक्टूबर तक वितरित करने का निर्देश दिया गया था। अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि बैकुंठपुर विस क्षेत्र में अबतक 2,52,274, बरौली विस क्षेत्र में 2,43,507, गोपालगंज विस क्षेत्र में 2,73,208, कुचायकोट विस क्षेत्र में 2,55,879, भोरे सुरक्षित विस क्षेत्र में 2,73,990 तथा हथुआ विस क्षेत्र में 2,53,046 मतदाताओं को अबतक मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry