जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी। जांच के दौरान कुल चार नामांकन पत्रों को रद कर दिया गया। इस प्रकार अब सभी छह विस क्षेत्रों में 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। 17 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। जबकि इसी दिन देर शाम तक चुनाव चिह्न आवंटित करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।