जिले में वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों से रुपया मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी वाहन चेकिंग के दौरान जिले के फुलवरिया तथा बरौली में पुलिस ने 2.30 लाख रुपया बरामद किया। बताया जाता है कि सीओ रामानंद सागर के नेतृत्व में पुलिस भोरे मीरगंज पथ पर मिश्र बतरहां के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोक कर जब पुलिस ने तलाशी लिया तो 1.80 लाख रुपया वरामद हुआ।