वेतन निर्धारण में अवैध वसूली से शिक्षकों में रोष बढ़ता जा रहा है। हालांकि अवैध वसूली के खिलाफ शिक्षको के मुखर होने के इस पर लगाम लगने की उम्मीद थी। लेकिन वसूली का खेल अब भी जारी है। अलबत्ता अब अवैध वसूली का तरीका बदल दिया गया है। शिक्षक बताते हैं कि वेतन निर्धारण प्रक्रिया की शुरुआत में शिक्षकों से सरेआम रुपये की मांग की जा रही थी।