नक्सल प्रभावित इलाकों में रहेगी विशेष नजर

विधानसभा चुनाव के दौरान सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए गए सभी 1673 मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इनमें से अधिकांश बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रशासन की विशेष तौर पर नजर होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रशासनिक तौर पर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान का कार्य पूर्व कर लिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक बूथ पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। खास तौर पर नक्सल प्रभावित, जाति विशेष वाले इलाके तथा सांप्रदायिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में अतिरिक्त अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक जिले में भारी संख्या में अ‌र्द्धसैनिक बल पहुंच चुके हैं। चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों से निबटने के लिए बकायदा प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा संवेदनशील टोला, गांव व व्यक्ति की पहचान पर उनपर अभी से दप्रसं की धारा 107 की कार्रवाई की गयी है। चुनाव की तैयारियों के बाबत एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि इस चुनाव में दबंगई नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वारंट व कुर्की के लंबित मामलों का तेजी से निबटारा किया जा रहा है। इन मामलों को तामिल करने का निर्देश सभी संबंधित थानाध्यक्ष को दिया गया है। साथ ही अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वालों पर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

Ads:






Ads Enquiry