आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ पर पर्दे में वोट डालने आने वाली महिलाओं की पहचान पर प्रशासन विशेष नजर रखेगा। इसके लिए वैसे मतदान केन्द्र जहां पर्दे में आने वाली महिला वोटरों की संख्या अधिक है, महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। तमाम महिला कर्मियों को इस संबंध में प्रशिक्षित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों की मानें तो विस चुनाव के दौरान बूथों पर हर तरीके से नजर रखी जाएगी। इसी अभियान के तहत वैसे बूथ जहां पर्दे में आने वाली महिलाओं की संख्या अधिक होगी, महिला कर्मियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। तैनात की जाने वाली महिला कर्मियों में अधिकांश शिक्षिकाएं होंगी। निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि ऐसे बूथों की सूची तैयार कर ली गई है। जहां पर्दे में आने वाली महिलाओं की संख्या अधिक है। इन बूथों पर महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ताकि पर्दे में आने वाली महिलाओं की पहचान की जा सके। ऐसे बूथों की पहचान के लिए निर्वाचन कार्यालय विशेष तौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों के बूथों की स्थिति की समीक्षा कर रहा है।
लोकसभा चुनाव में भी हुई थी तैनाती
पर्दे में बूथ पर आने वाली महिलाओं की पहचान के लिए गत लोकसभा चुनाव के दौरान भी महिला कर्मियों की तैनाती की गयी थी। गत चुनाव में प्रशासन का यह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा था। इसी को देखते हुए आसन्न विस चुनाव में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।