बालीवुड के कलाकार शशि सुमन अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में भाग लेंगे। नगर के वीएम हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अलोक कुमार ने बताया कि शशि सुमन मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के लिए स्टेट आईकान हैं। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।