एक नवम्बर को चौथे चरण में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के दौरान कई भवन ऐसे भी दिखेंगे जहां तीन व चार बूथ एक साथ रहेंगे। इन बूथों पर मतदाताओं को सहायता पहुंचाने के लिए मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। इन सहायता केन्द्रों के माध्यम से मतदाता यह जान सकेंगे कि वे किस बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव की तरह इस बार विधानसभा चुनाव में भी एक ही भवन में तीन व चार बूथ बनाए जाएंगे। इनके अलावा तीन सौ से अधिक भवनों में दो-दो बूथ स्थापित किए जाएंगे। जबकि एकल बूथों वाले भवन की संख्या 923 होगी। बूथ के लिए भवन को चिह्नित करने का कार्य पूर्ण किये जाने के साथ ही तमाम बूथों पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराये जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गयी है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को सुविधाएं मुहैया करने को लेकर आधिकारिक स्तर पर मंथन किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो शहरी तीन व चार बूथ वाले भवन ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी दिखेंगे। आंकड़ों की मानें तो शहरी इलाके में चार बूथ वाले भवन की संख्या दो होगी तो ग्रामीण इलाकों में इनकी संख्या पांच होगी। इसी प्रकार तीन बूथ वाले भवन शहरी क्षेत्र में छह तथा ग्रामीण इलाकों में 24 होंगे। इसी प्रकार दो बूथ वाले भवन शहरी इलाके में 18 व ग्रामीण इलाकों में 298 होंगे। जबकि एक बूथ वाले भवन शहरी क्षेत्र में 31 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 892 होंगे।
शहरी इलाके में बनेंगे 93 बूथ
आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शहरी इलाकों में कुल 93 बूथ बनाए जाएंगे। ये बूथ कुल 57 भवन में स्थित होंगे। इसी प्रकार ग्रामीण इलाकों में कुल बूथ की संख्या 1580 होगी। जो कुल 1219 भवन में होंगे।
शहरी क्षेत्र में भवन व बूथ की स्थिति
विस क्षेत्र भवन बूथ
बैकुंठपुर 00 00
बरौली 15 24
गोपालगंज 25 45
कुचायकोट 00 00
भोरे सुरक्षित 08 12
हथुआ 09 12
कुल 57 93
ग्रामीण क्षेत्र में भवन व बूथ की स्थिति
विस क्षेत्र भवन बूथ
बैकुंठपुर 195 257
बरौली 164 221
गोपालगंज 164 240
कुचायकोट 233 290
भोरे सुरक्षित 262 317
हथुआ 201 205
कुल 1219 1580
नोट : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 54 है।