लाइन होटल में छापामारी, शराब बरामद

पुलिस ने जलालपुर चेक पोस्ट के पास बने लाइन होटलों पर छापामारी किया। इस दौरान नीतीश लाइन होटल से पंद्रह बोतल देशी शराब, पंद्रह बोतल बीयर तथा 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं अमन लाइन होटल पर की गयी छापामारी में 59 बोतल बीयर तथा बारह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। लंबे समय से एनएच के किनारे स्थित लाइन होटलों पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पुलिस को मिल रही थी। 
Ads:






Ads Enquiry