थाना क्षेत्र के जलालपुर चेक पोस्ट से भाग एक ट्रक पीछा कर रहे परिवहन विभाग के मोबाइल पदाधिकारी व दो सुरक्षा कर्मी तब घायल हो गए जब ट्रक चालक ने उनकी जीप को ठोकर मार दिया। हालांकि बाद में ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात जलालपुर चेक पोस्ट पर तैनात मोबाइल अधिकारी ललित कुमार दुबे ट्रकों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक चालक चेक पोस्ट से भाग निकला।