थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार की शाम जेल भेज दिया। घटना को लेकर थाने में तीन-तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फैजुल्लाहपुर गांव में दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के बयान पर कांड अंकित करने के बाद एक मामले में आरोपी मोख्तार राय तथा दूसरे मामले में सुदेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।