विकलांगता जांच शिविर लगा

गोपालगंज प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिविर लगाकर विकलांगों की जांच की गयी। प्रखंड साधन सेवी कविंद्र यादव ने बताया कि इस शिविर में हस्त विकलांगता के 25, श्रवण विकलांग के दस बच्चों की जांच जिला से आयी टीम ने किया। शिविर में डा.अभिषेक गौतम, डा. उमेश चंद्रा, संजय मिश्र, संतोष कुमार, सुजीत कुमार आदि भी मौजूद रहे।
Ads:






Ads Enquiry