बुधवार की देर शाम फोन कर एक युवक को बुलाने के बाद कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बुधवार की शाम सिधरिया निवासी शेषनाथ यादव के पुत्र सोनू यादव को कुछ लोगों ने फोन कर अपने पास बुलाया। जब युवक वहां पहुंचा तो उन लोगों ने उसे पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।