,

नगर के विस्कोमान भवन में बनेगा वज्रगृह

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का वज्र गृह नगर के विस्कोमान भवन में बनाया जाएगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने एसपी निताशा गुड़िया व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को विस्कोमान भवन परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पीएचइडी विभाग को वज्र गृह स्थल पर चल रहे कार्यो में और तेजी लाने का निर्देश दिया। 
Ads:






Ads Enquiry